
सीधी। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि प्रदेश में 36 कॉलेजों को प्रतिबंधित कर दिया गया है, इसमें सीधी जिले के महाविद्यालय बढौरा सहित श्री मुकुंद इंस्टीट्यूट इंस्टीट्यूट बहरी और सोनांचल डिग्री कॉलेज चांदवाड़ी भी शामिल हैं।
इन नमूनों पर हुई पेंटिंग की जांच–
साक्षी महाविद्यालय बढौरा में वर्ष 2015-16 का छात्रवृत्ति घोटाला भी सामने आया है जिसमें फर्जी छात्रों के नाम पर लगभग 40 लख रुपए का गबन किया गया है, इसका भी खुलासा शीघ्र होने की संभावना है।