

महिला के इलाज के लिए आगे आई समाजसेवी सह विधायक प्रतिनिधि गीता देवी।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी । डकरा अस्पताल में महिला के इलाज के लिए आगे आई समाजसेवी सह विधायक प्रतिनिधि गीता देवी साथ ही सरवरी खातून के इलाज में सहायता कर मानवता का परिचय दिया। बाजारटांड़ की रहने वाली सरवरी खातून के नाक के ऊपर बहुत दिनों से माशा होने के चलते बहुत परेशान रहती थी इसी परेशानी से तंग आ कर सरवरी खातून ने सोमवार को खुद से माशा निकालने की कोशिश करने लगी इसी कोशिश में नाक से बहुत अधिक खून बहने लगा जो कि रोके रुक नहीं रहा था और बेहोश हो गई। इस बात की जानकारी समाजसेवी सह विधायक प्रतिनिधि गीता देवी को हुआ तो उन्होंने तुरंत आगे आ कर महिला को डकरा अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया जिसके बाद महिला का खून बहना बन्द हुआ अच्छी तरह से चेक करने एवं दवा देने के बाद महिला सरवरी खातून को घर भेजा गया।इस दौरान सरवरी खातून के परिवार वाले एवं गीता देवी, गुड़िया देवी, संगीता देवी, नीलम देवी आदि कई महिलाए भी उपस्थित थी।