
आज दिनांक 02.07.2025 को जिला सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक, गया एवं जिला पदाधिकारी, गया की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), शहरी क्षेत्रों के थानाध्यक्ष, अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। बैठक में मुहर्रम पर्व 2025 के अवसर पर शांति, भाईचारे एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियों और समन्वय पर चर्चा की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पर्व के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन में जनसहयोग का भी आह्वान किया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़