
सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट व समय का करेंगे पालन
सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीजे बजाने पर रहेगी पूर्ण पाबंदी
मुहर्रम को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को न्यू टाउन हॉल आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार समेत सभी पदाधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने कहा कि सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट एवं समय का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी त्योहार से पहले रूट का भौतिक सत्यापन भी कर लेंगे।
एसएसपी महोदय ने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया में दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार, किसी की धार्मिक भावना को आहत करने या किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली अफवाह या दुष्प्रचार की जानकारी निकटतम थाना अथवा डायल 112 को देने की अपील भी की।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें सा