
हरिओम जिला संवाददाता।
मैनपुरी बेवर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को समाप्त करके दूसरे गांव में मर्ज करने के विरोध में आज ग्रामीणों ने बी आर सी बेवर पर उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज कराया ।ग्रामीणों का कहना है गांव से स्कूल खत्म होने से गांव के बच्चों को दूर स्थित दूसरे गांव में जाना पड़ेगा जो कि इन नौनिहालों के साथ सरासर अन्याय है, सरकार बच्चों से उनके शिक्षा के अधिकार को छीन रही है यह सरासर नाइंसाफी है