
कांके विधायक सुरेश बैठा ने डकरा निवासी गीता देवी को परिवार कल्याण विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। कांके विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक सुरेश कुमार बैठा ने खलारी प्रखण्ड के डकरा निवासी श्रीमती गीता देवी को उनकी निष्ठा, मेहनत और कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए परिवार कल्याण विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस संबंध में विधायक सुरेश कुमार बैठा के द्वारा नियुक्ती पत्र भी सौंपा तथा आशा जातया कि गीता देवी अपने कर्त्तव्यों को पूरी लगन एवं निष्ठा से पालन करेंगी तथा क्षेत्र में जनता के प्रति अपने कार्यों से विश्वास बनाए रखेंगी। वहीं इनके खलारी प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त पत्र मिलने के वक्त मुख्य रूप से प्रखण्ड अध्यक्ष साबिर अंसारी, सलामत अंसारी, मोनू रजक, बीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे।परिवार कल्याण विभाग की प्रतिनिधि बनने के बाद बुधवार को गीता देवी खलारी थाना पहुंची जहां उन्होंने ने थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो से मुलाकात की और नियुक्ती पत्र सौंपा,उसके उपरांत कांग्रेस पार्टी के महिला सदस्य बबीता देवी से मिलने उसके घर पहुंची जहां उसके पति को पैरालाइज हो गया है उसकी स्थिति सही नहीं है। उसे देखते हुए कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा से बात कर आर्थिक मदद भी कारवाई और आगे भी मदद की बात कही। इस अवसर पर गीता देवी के साथ गुड़िया देवी, संगीता देवी, नीलम देवी, सुमन देवी आदि लोग उपस्थित थे।