A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

आम्रपाली चन्द्रगुप्त एरिया मे चल रहे सीसीएल अंतर क्षेत्रीय शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का हुआ समापन।।

शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता में सीसीएल हेडक्वार्टर रांची की टीम बनी विजेता

आम्रपाली चन्द्रगुप्त एरिया मे चल रहे सीसीएल अंतर क्षेत्रीय शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का हुआ समापन।।

शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता में सीसीएल हेडक्वार्टर रांची की टीम बनी विजेता

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। सीसीएल आम्रपाली चंद्रगुप्त एरिया की मेजबानी में बचरा स्थित मंगलम ऑफीसर्स क्लब में चल रहे दो दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का बुधवार को समारोहपूर्वक समापन किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस की महाप्रबंधक कल्याण रेखा पांडेय और विशिष्ट अतिथि में आम्रपाली चंद्रगुप्त एरिया के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह,सीसीएल के खेल अधिकारी आदिल हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे।समापन समारोह के कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत शॉल,श्रीफल और पौधा देकर किया गया।दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में सीसीएल की विभिन्न क्षेत्रों की टीम शामिल हुई।शतरंज प्रतियोगिता मे सीसीएल हेडक्वार्टर रांची की टीम विजेता बनी।वही कथारा एरिया की टीम उपविजेता रही।इसके अलावा कैरम प्रतियोगिता में भी सीसीएल हेडक्वार्टर रांची की टीम विजेता और मगध संघमित्रा की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में शामिल सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल,प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाप्रबंधक कल्याण रेखा पांडेय ने कहा कि कोयला क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए कंपनी द्वारा सीसीएल स्तर पर इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, इसमें सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।वही आम्रपाली चंद्रगुप्त एरिया के जीएम अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि पहली बार आम्रपाली चंद्रगुप्त एरिया को सीसीएल स्तरीय प्रतियोगिता करने की मेजबानी मिली है।आने वाले दिनों में आम्रपाली चंद्रगुप्त एरिया बड़े आयोजन की मेजबानी करने के लिए भी तैयार है।कंपनी कोयला उत्पादन के साथ-साथ खेलकूद को भी बढ़ावा देने का काम कर रही है।खेल अधिकारी आदिल हुसैन ने कहा कि खेल को बढ़ावा और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रबंधन के द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा।उन्होंने इस प्रतियोगिता में शामिल सभी कर्मियों एवं अधिकारियों से भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र और कंपनी का नाम रोशन करने की अपील की।इस मौके पर जीएम वेलफेयर रेखा पाण्डेय, आम्रपाली चन्द्रगुप्त जीएम अमरेश कुमार सिंह,खेल अधिकारी आदिल हुसैन,एसओपी अनुप कुमार भगत,एसओ पीएंडपी केके पाण्डा,कार्मिक प्रबधंक आलोक रंजन,मोहसीन रजा,असलम आजाद, श्रमिक प्रतिनिधि राजीव रंजन,मुकेश कुमार, संतोष विश्वकर्मा,अजय सिंह,पवन कुमार,प्रेमचन्द कुमार,उदित कुमार सहित कई अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक प्रतिनिधि एवं विभिन्न क्षेत्रों की टीम के खिलाड़ी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!