
मोहर्रम पर्व को लेकर गया कर्बला में डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
गया, 03 जुलाई 2025, मोहर्रम पर्व के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन गया द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में आज गया जिलाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर, सदर एसडीएम श्री किसलय श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने गया शहर के प्रसिद्ध गया कर्बला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, लाइटिंग, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि मोहर्रम के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विशेष रूप से लाइटिंग, एवं अन्य प्रमुख मार्गों पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है ताकि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
उन्होंने गया कर्बला के वॉलंटियर्स से भी संवाद किया और अपील की कि सभी स्वयंसेवक अपने स्तर पर सक्रिय रूप से कार्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन और समाज के सहयोग से ही किसी भी आयोजन को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने एवं आपसी भाईचारे का परिचय देने की अपील की।
इस अवसर पर सदर एसडीएम श्री किसलय श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं गया कर्बला के वॉलंटियर्स उपस्थित थे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़