उत्तर प्रदेशबस्ती

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर छोटी पर्ची, जांच के नाम पर डाक्टर साहब हो रहे हैं मालामाल

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर-बस्ती।।

बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर से छोटी पर्ची पर बाहरी दवा लिखने व जांच के नाम पर अवैध कमाई रूकने का नाम नहीं ले रहा है । छोटी पर्ची के नाम पर , जांच के नाम पर डाक्टर साहब हो रहे हैं मालामाल।

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर नहीं रुक रहा बाहरी दवा जांच लिखने का सिलसिला। सरकारी पर्चे के अलावा हर मरीज को दी जाती है एक छोटी पर्ची। हाथों में बाहरी महंगी दवा की पर्चियां थामें,रोजाना लुट रहे मरीज! निशुल्क इलाज का दावा,डॉक्टर व अस्पताल सरकारी,जांच और दवाएं प्राइवेट।सरकारी अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर मुफ्त इलाज की हकीकत कोसों दूर। बड़ी पर्ची पर सरकारी दवा, छोटी पर कमीशन का खेल। भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ही चूस रहे गरीबो का खून।

स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था बिना डॉक्टर के चल रहे ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल। एक्सीडेंट के बाद तड़पता रहा मरीज परिजन खोजते रहे डॉक्टर नहीं मिला कोई जिम्मेदार। घायल व्यक्ति को थक हार कर परिजन लें गये जिला अस्पताल रास्ते में हो गई मौत।अगर समय से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो जाता इलाज तो बच गई होती जान -परिजन। लेकिन अस्पताल में ढूंढते रहे परिजन नहीं मिला कोई भी जिम्मेदार पूरा हॉस्पिटल रहा खाली। पूरे मामले का किसी व्यक्ति ने बना लिया वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल। आखिर इस मौत का कौन होगा जिम्मेदार क्यों नहीं मिल पाई घायल व्यक्ति को समय से इलाज यह बड़ा सवाल?

क्या स्वास्थ्य विभाग जिले में ऐसे ही करता रहेगा लोगों की जान के साथ खिलवाड़? जिले में सरकार के दावे हैं हवा हवाई कागजों में चल रहे डॉक्टरों की ड्यूटी प्राइवेट को दिया जा रहा बढ़ावा?

बहादुरपुर ब्लॉक के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र बहादुरपुर का है पूरा मामला। क्या ऐसे ही चलता रहेगा भ्रष्टाचार या जिम्मेदार देंगे ध्यान ?

Back to top button
error: Content is protected !!