
जरहागांव पुलिस ने दबोचे 4 तस्कर ट्रक व 19 मवेशी जब्त…!
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर थाना जरहागांव पुलिस को गौवंश तस्करी रोकने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 नग मवेशी एवं एक ट्रक वाहन को जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत ₹15,95,000 आँकी गई है।
ट्रक चालक मौके से भाग खड़ा हुआ, लेकिन वाहन की तलाशी में 09 भैंस और 10 भैंसा (कुल 19 मवेशी) बरामद हुए।
पुलिस की खोजबीन में आरोपी
संजय टंडन पिता गेंदूराम टंडन (40 वर्ष) निवासी तरकीडीह,
राजेश टंडन उर्फ पिंटू पिता बेदूराम रात्रे (32 वर्ष) निवासी लिम्ही,
बलम उर्फ परमेश्वर पिता बिलाराम टंडन (26 वर्ष),
दशरूराम उर्फ बुचई पिता भगउराम बघेल (45 वर्ष) निवासी महुवाभाठा –
को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहाँ उन्होंने तस्करी स्वीकार की।
कानूनी कार्रवाई…
आरोपियों पर थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 118/2025, धारा 11(1)(घ), 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
नेतृत्व और सराहनीय भूमिका रही…
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक सालिकराम धृतलहरे के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा के नेतृत्व में की गई। इसमें प्रआर दयाल गवास्कर, आरक्षक उमेश सोनवानी, रोहित पटेल, सुशांत पाण्डेय एवं अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही। एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि असामाजिक तत्व, मादक पदार्थों की बिक्री व गौवंश तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख़्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।