हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 5-5 हजार रुपए के ईनामी उमरी थाना पुलिस ने 24 घंटे में किये गिरफ्तार पुलिस थाना कमरी जिला पिण्ड… पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव अतरिक्त अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिंड संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में दिनांक, 13,02,2024 ग्राम नदोरी में हुई हत्या के 5,5, हजार रुपए के ईनामी आरोपीयों को उमरी पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस अधीक्षक भिंड द्वारा आरोपीयों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने के हेतू निर्देश किया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए उमरी पुलिस द्वारा ि लगातार दविश देकर दोनों आरोपियों को ग्राम नदोरी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है उमरी इस पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह यादव आशीष क तिवारी, मयंक दुवे, आरक्षक धर्मपाल सिंह परिहार, राहुल तोमर, भानु प्रताप स
आज आगरा में महानगर अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी वं श्री प्रशांत पोनियां जी को आगरा में जिलाअध्यक्ष बनाये जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।गया
16/03/2025
श्री अनकित तौमर जी श्रीमती प्रिया तौमर और श्री शशीकांत तौमर जी परिवार के बड़े बाबा जी अम्मा जी 6 महीने के बालक को खीर खिलाकर शुभ शुरुवात की।
दो वकीलों के खिलाफ FIR के विरोध में वकीलों ने किया चक्का जाम प्रदर्शन पुलिस कर्मियों से हुई बहस् टी आई खदेड़ा
15/03/2025
दो वकीलों के खिलाफ FRI के विरोध में वकीलों ने किया चक्का जाम प्रदर्शन पुलिस कर्मियों से हुई बहस टी आई को खदेड़ा
15/03/2025
आज भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्री सुधीर टंडन जी के द्वारा आगरा में होली मिलन समारोह कार्यक्रम, रामनगर पुलिया बाजार कमेटी ,शाहगंज आगरा।
15/03/2025
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति ने घर में लगाई फांसी कारण अज्ञात पुलिस जांच में जुटी
15/03/2025
थाना रामपुर पुलिस टीम व्दारा होली पर हुड़दंग करने वं शांति व्यवस्था करने वाले 30 व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 170 बीएन एस एस में गिरफ्तार करते हुए 8 मोटरसाइकिलों के अंतर्गत धारा 207 एमबीएसीटी सीज किया गया।
15/03/2025
भूमाफिया संतोष और जुग्गू की जोड़ी कर रही आदिवासियों का शोषण
15/03/2025
सीने में उठा दर्द अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!