
शाहपुर।नगर परिषद् शाहपुर के मोतीढाना में गांजा के पेड़ अपने घर में लगाकर खुलेआम गांजा शाहपुर में बेचा जा रहा है वहीं पहावाडी में भी घर में गांजा के पेड़ लगाकर जोरों से पुरे शाहपुर छेत्र में गाजा से धड़क खुलेआम पुड़िया बना बनाकर बेचा जा रहा है ऐसा भी नहीं हे कि पुलिस को जानकारी नहीं पुलिस को पुरी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही वहीं सुत्रों मिली जानकारी अनुसार मोतीढाना का एक युवक जो जनपद पंचायत के पीछे सट्टा पट्टी लिखता था उसके घर कि बाड़ी में भी गांजा के पेड़ लगे हैं फिलहाल यह युवक फरार बताया जा रहा है इस तरह पुरे शाहपुर छेत्र में गाजा कि पुड़िया बना कर बेचने का काम एक युवक काफी सालों से कर रहा जिस पर आज तक गांजा का मामला नहीं बनना समझ से परे है नगर के युवाओं में गांजे कि लत
थे इस तरह लग रही कि गांजा के लिए पैसे नहीं देने पर घर में लडाई झगडे कर पैसे ले जा रहे ओर गांजा पी रहे जिस पर शाहपुर पुलिस कार्रवाई करने में अस्मर्थ नजर आ रही है
[yop_poll id="10"]