
*देवबन्द/सहारनपुर*
देवबंद. के एल जनता इंटर कॉलेज देवबंद में शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया.प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि शिक्षकों की सेवाएं अमूल्य है प्रबंध तंत्र उनका स्वागत अभिनंदन आभार ही व्यक्त कर सकता है उन्होंने शिक्षकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने का भरोसा दिलाया सिंघल ने कहा कि आज कॉलेज का जो मान सम्मान है जो शिक्षा है जो अनुशासन है वह सब शिक्षकों की देन है प्रबंध तंत्र उनका तहे दिल से आभारी है. इस अवसर पर समस्त शिक्षको कर्मचारीयों सहित्त समस्त स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया.अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अनुपम वशिष्ठ ने की एवं संचालन वरिष्ठ अध्यापक अनुज त्यागी ने किया इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य यशपाल त्यागी राकेश शर्मा रमेश शर्मा नरवदा त्यागी संजय धीमान बलदेव शर्मा सुमन शर्मा आलोक कुमार अर्चना शर्मा शिखा सिंघल सचिन कुमार आदेश कुमार स्वाती सिंघल ओम कुमार संदीप कुमार प्रेरणा राव उपासना शर्मा आशीष शर्मा ईश्वर सिंह भारत गोयल विनय चौहान आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.