
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट गाजीपुर
गाजीपुर जमानिया संवाद। कोतवाली क्षेत्र के खिजिरपुर अलीनगर गांव में शनिवार दोपहर दो अज्ञात ठगों ने रिश्तेदार बनकर एक महिला को झांसा देकर सोने का टप्स उड़ा लिया। सिलाई मशीन और गैस सिलिंडर दिलाने का लालच देकर दोनों ठगों ने फोटो खिंचवाने के बहाने महिला से टप्स उतरवाया और मौका मिलते ही लेकर फरार हो गए।
घटना ऐसे हुई
पीड़िता लक्ष्मी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दोपहर करीब 12 बजे दो युवक उनके घर पहुंचे। दोनों ने खुद को दूर का रिश्तेदार बताते हुए कहा कि उन्हें सरकार से सिलाई मशीन और गैस सिलिंडर मिला है और इसके लिए फोटो लेना है।
फोटो खिंचवाने के दौरान दोनों ने कहा कि कान में पहना टप्स फोटो में सही नहीं आ रहा, इसे निकालकर पास रख दीजिए। महिला ने भरोसा कर टप्स उतारकर टेबल पर रख दिया। इसके बाद ठगों ने पानी मांगा। महिला जैसे ही घर के अंदर पानी लेने गईं, लौटने तक दोनों युवक टप्स लेकर फरार हो चुके थे।
पीड़िता का बयान
लक्ष्मी देवी ने बताया –
“दोनों ने खुद को रिश्तेदार बताया, इसलिए भरोसा हो गया। सोचा सचमुच सरकार की ओर से कुछ योजना आई होगी। लेकिन पानी देने गई तो देखा कि दोनों गायब हैं और टप्स भी साथ ले गए।”
पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दो अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ठगों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
—
🟥 सावधान रहें! (वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़)
किसी अनजान व्यक्ति को रिश्तेदार या सरकारी कर्मचारी बताकर घर में घुसने न दें।
सरकारी योजना का लालच देने वालों से सतर्क रहें।
पहचान की पूरी पुष्टि किए बिना किसी को आभूषण या कीमती सामान न दिखाएँ।
शक होने पर तुरंत 100 डायल या स्थानीय पुलिस को सूचना दें।