
चित्रकूट 4 सितंबर 2025
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की उपस्थिति में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु संचालित विभिन्न पोर्टल,साइबर सम्बन्धी कानून,नियम की जानकारी के सम्बन्ध में I4C एवं साइबर मुख्यालय उ0प्र0 द्वारा कार्यशाला के माध्यम से जनपद की साइबर थाना/सेल,विवेचकों व समस्त थानों की साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में I4C एवं साइबर मुख्यालय उ0प्र0 द्वारा कार्यशाला के माध्यम से साइबर अपराध की रोकथाम हेतु संचालित विभिन्न पोर्टल,साइबर सम्बन्धी कानून,नियम की जानकारी के सम्बन्ध में जनपद के साइबर थाना/सेल,विवेचकों व समस्त थानों की साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑनलाइन कार्यशाला में नामित पुलिस कर्मियों को बताया गया कि सभी साइट्रेन का प्रशिक्षण प्राप्त करें यह सभी के लिए अनिवार्य है और सभी इसे गंभीरता से ले।
कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल निशिकान्त राय,प्रभारी साइबर थाना रीता सिंह,प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी श्यामप्रताप पटेल व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।