भिंडमध्यप्रदेश

एसपी के निर्देशन में भारौली पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली की जप्त।

भारौली पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली की जप्त।

भारौली पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली की जप्त।

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन, अवैध रेत परिवहन एवं ओवर लोडिंग के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान के तहत आज दिनांक 18.02.2024 को संजय कोच्छा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला भिण्ड के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना भारौली उनि. देवेन्द्र राठौर एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर अवेध रेत चोरी से परिवहन करता पाया जाने पर एक आयशर ट्रैक्टर मय रेत भरी ट्राली को आजीमाता तिराहा ग्राम सड़ा थाना भारौली से जप्त कर अपराध धारा 379,414 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सराहनीय भूमिका उनि. देवेन्द्र राठौर थाना प्रभारी थाना भारौली, आर. 1303 मोहितयादव, आर. 150 देवेन्द्र यादव, आर. 1240 गौरव सिंह, आर. 296 धर्मेन्द्र राजौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Back to top button
error: Content is protected !!