[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

अवैध रूप से संग्रहित खैर की 67 नग लकड़ी की जब्त

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। वन परिक्षेत्र बण्डा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रुप से संग्रहित खैर की लकडी को पकडने में सफलता हासिल की। वन परिक्षेत्र अधिकारी विकास सेठ ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में बीट निहानी अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर कक्ष क्रमांक आर एफ 317 के पास लगे हुए निजी रखवा खसरा क्रमांक 421 में अवैध रूप से संग्रहित खैर की लकड़ी 67 नग जप्त कर वन अपराध क्रमांक 5442/23 पंजीबद्ध किया गया । खसरा क्रमांक 421 एमपी किसान एप अनुसार भारत यादव ग्राम निहानी के नाम पर दर्ज है, मौके पर जब्ती कार्रवाई के दौरान भारत यादव साकिन निहानी अन्य साथियों के साथ मौके पर आए तथा वन स्टाफ को धमकाते हुए कहा कि मौके से लकड़ी कहीं नहीं जायेगी एवं विवाद की स्थिति निर्मित करते हुए वन स्टाफ को धमकाते हुए अभद्रता की, विवाद की स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी बण्डा से संपर्क कर पुलिस का सहयोग लेकर कार्रवाई की गई मौके पर अवैध रूप से संग्रहित वनोपज टैक्टरों से परिवहन कराकर शासकीय अभिरक्षा में रखी गई। उक्त मामला वन अपराध प्रकरण में विवेचना जारी है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!