

कुशीनगर/ सुकरौली बाजार, मंगलवार को नगर पंचायत सुकरौली मे स्थित पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान मे सीओ और एसडीएम ने हिन्दू और मुश्लिम पक्ष के लोगों को आपसी सौहार्दपूर्ण तरीके से होलिका दहन,होली और रमजान महापर्व मनाने की अपील किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कुन्दन सिंह ने सुकरौली पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, नगर पंचायत के सभासदों,बुद्धजिवो, चौकीदारों एव प्रतिष्ठित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे, प्रेम एवं सौहार्द को बढ़ाता है इसे आपसी तालमेल एव सद्भावना के साथ मनाना चाहिए ।अफवाहो से सदैव सावधान एवं सर्तक रहने की आवश्यकता है, उप जिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह ने कहा कि गावों चौकीदारों पुलिस के आँख और कान की तरह कार्य करते वही गांवों के जनप्रतिधि गणों की जिम्मेदारी कम नही होती है, उनकी अहम जिम्मेदारी है कि गाँवों मे अमन चमन एवं शन्ति व्यवस्था बनाये रखने मे अहम जिम्मेदारी होती है, वे सदैव अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों निर्वाह करे, अगर कोई व्यक्ति शान्ति व्यवस्था बनाये रखने मे खलल डालता है, तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को अविलम्ब सूचित करे, पुलिस और प्रशासन आप के साथ हमेशा खड़ी मिलेगी । हाटा कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने कहा गाँवो में किसी भी विवाद की सूचना तुरंत देने की बात कहते कहा कि सरकार के गाईड लाईन के अनुसार होलिका दहन, होली एवं रमजान दिन मुस्लिम भाई अपने गांव, घरो या मस्जिदों ही जुमे की नमाज अदा करें क्योकि भगवान की इवादत कही भी की जा सकती है। उन्होने ने कहा कि अगर हिन्दू भाई के द्वारा मुस्लिम भाईयो के उपर रंग का छीटा पड़ जाय तो उसे बुरा न माने, आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाने मे सहयोगी बने । अप्रिय घटना के घटित होने से पहले पुलिस आपकी सुरक्षा में उपस्थित रहेगी । नगर पंचायत सुकरौली के अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने अपने सम्बोधन मे प्रशासन को आश्वास्त किया पूरे नगर पंचायत क्षेत्र मे आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के होली एवं रमजान का पर्व शान्तिमय ढंग से सम्पन्न होगा, किसी प्रकार अनहोनी को सूचना से प्रशासन को तुरन्त अवगत करायी जायेगी । उक्त अवसर सुकरौली चौकी के प्रभारी चन्द्रभूषण पाण्डेय, कास्टेबल मुकेश चौहान, सदीप कुमार, कुन्दन सिह, पवन कुमार, रामज्ञानी यादव, सभासद अवधराज यादव, कौशल कुमार, अर्जून पटेल, राममिलन यादव, शशि प्रताप चौधरी, मोहन सिह, अशरफ अंसारी, अजीज अंसारी, मुसरिम अहमद, इसहाक अली, मन्नौवर असारी, गयासुदीन अंसारी, अजय मद्धेशिया,प्रेम मद्धेशिया ,आदि प्रमुख लोगो ने अपना विचार व्यक्त किया