A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

भड़रिया -बढ़नीचाफा मार्ग की सुधरेंगी दशा

संवाददाता सिद्धार्थनगर ।  लोनिवि बांसी ने शासन को भड़रिया -बढ़नी चाफा मार्ग के उच्चीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 3579.10 लाख रूपये की लागत का आणन शासन को प्रेषित किया है। शासन से स्वीकृति मिली ,9.5 किमी सड़क की दशा सुधरेगी तथा तहसील मुख्यालय से आवागमन में समय कम लगेगा ।यह आगणन सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की पहल पर विभाग ने भेजा है । तहसील क्षेत्र के भड़रिया से नगर पंचायत बढ़नी चाफा तक की सड़क बदहाल है। सड़क इतनी खराब है कि इसमें अनेक बड़े बड़े गड्ढे बन गऐ है।जो हल्की वर्षा में तलिबू कि रुप ले लेती है। जिसमें मोटरसाइकिल व साइकिल सवार चोटील हो जा रहे हैं। वर्षा का जल पखवारो तक एकत्रित होने पर दुर्गंध उठने लगती है। गर्मी के मौसम में धूल उड़ने से आसपास के ग्रामीणों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है। अधिशासी अभियंता विवेक राय ने बताया उक्त सड़क की दशा सुधारने के लिए 3578.10 लाख रुपये का आगणन बना कर शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शूरू कर दिया जाएगा।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!