संवाददाता सिद्धार्थनगर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरिया चौराहे के पास सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थिति में पानी से भरे गड्ढे में एक व्यक्ति का शव मिलने कि खबर फैलते ही मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का जायजा लिया।शव की पहचान दिनेश यादव पुत्र राम नाथ यादव थाना क्षेत्र मनकापुर के रूप में हुई। मृतक ट्यूबवेल बोरिंग करने के कार्य में मजदूर था।जो कि बगल में बन रहे सरकारी ट्यूबवेल के बोरिंग में काम करने आया था।ऐसे में युवक की मृत्यु कैसे हुई है ,ऐ जांच का बिषय है। फिलहाल मौके पर उमड़ी भीड़ में लोग इस बात की आशंका लगाते दिखे कि अत्यधिक शराब के नशे में वह सड़क से फिसल कर पानी से भरे गड्ढे में गिर गया होगा। जिस से उसकी मृत्यु हो गई होगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अखिलेश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही कुछ बताया जा सकता है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस वा फारेंसिक टीम