A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशप्रयागराज

चोरी की बाइक बरामद

थाना धूमन गंज के अन्तर्गत चोर पकड़े गए


*थाना धूमनगंज पुलिस एवं जनपदीय एस.ओ.जी. टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा 04 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 11 दोपहिया वाहन बरामद*

थाना धूमनगंज पुलिस व जनपदीय एस.ओ.जी. टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा आज दिनांक 09.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर सूबेदारगंज रेलवे डाटपुल थाना क्षेत्र धूमनगंज से 04 अभियुक्तों 1. मो0 आशू उर्फ मिर्ची पुत्र मो0 चाँद बाबू नि0– बी /60 बद्री आवास कालोनी थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज, 2. मो0 साहिल पुत्र मो0 यासमीन नि0– त्रिवेणी गैस गोदाम के पीछे मेंहदौरी गाँव तेलियरगंज थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज, 3. अनुराग निषाद पुत्र सुरेश निषाद नि0– त्रिवेणी गैस गोदाम के पीछे मेंहदौरी गाँव तेलियरगंज थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज व 4. विशू निषाद पुत्र विनोद निषाद नि0– ग्राम अरैल थाना नैनी जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से चोरी के 04 दोपहिया वाहन (कूटरचित नम्बर प्लेट) तथा उनकी निशादेही पर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पीछे जंगल से चोरी के अन्य 07 दोपहिया वाहन (कुल 11 दोपहिया वाहन) बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 133/24 धारा 411/419/420/ 467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यावाही की गयी।

*पूछताछ का विवरण-*
अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्त विशू निषाद उपरोक्त नाव चलाने का काम करता है तथा शेष अभियुक्त मो0 आशू उर्फ मिर्ची, मो0 साहिल व अनुराग निषाद उपरोक्त मोटर साइकिल वर्कशॉप मे काम करते हैं। ये सभी अभियुक्त भिन्न भिन्न स्थानों पर रेकी कर चोरी की घटनाएं कारित करते हैं।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. मो0 आशू उर्फ मिर्ची पुत्र मो0 चाँद बाबू नि0– बी /60 बद्री आवास कालोनी थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष
2. मो0 साहिल पुत्र मो0 यासमीन नि0– त्रिवेणी गैस गोदाम के पीछे मेंहदौरी गाँव तेलियरगंज थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष
3. अनुराग निषाद पुत्र सुरेश निषाद नि0– त्रिवेणी गैस गोदाम के पीछे मेंहदौरी गाँव तेलियरगंज थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष
4. विशू निषाद पुत्र विनोद निषाद नि0– ग्राम अरैल थाना नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष

*बरामदगी का विवरण-*
चोरी के 11 दोपहिया वाहन-
*1.* रजि0 नं0-UP70DH7959 स्प्लेंडर प्लस
*2.* रजि0 नं0-UP70EA0484 स्प्लेंडर प्लस
*3.* रजि0 नं0-UP 70BR1891 स्प्लेंडर प्लस
*4.* रजि0 नं0-UP70CU6427 स्प्लेंडर प्लस
*5.* रजि0 नं0-UP70BV3042 पैशन प्रो
*6.* रजि0 नं0- UP70GL5069 स्प्लेंडर
*7.* रजि0 नं0- UP70CS8808 प्लेटिना
*8.* रजि0 नं0- UP70BQ2636 स्प्लेंडर प्लस, (कूटरचित नं0- UP70DC8055)
*9.* रजि0 नं0- UP70 EH1912 स्प्लेंडर प्लस, (कूटरचित नं0-UP70 GQ8734)
*10.* रजि0 नं0- UP14 DE2510 (कूटरचित नंबर प्लेट) स्कूटी सफेद रंग
*11.* रजि0 नं0-UP70 EB7151 (कूटरचित नंबर प्लेट) स्कूटी सफेद रंग

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 133/24 धारा 411/419/420/ 467/468/471 भा0द0वि0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक अनूप सरोज, प्रभारी जनपदीय एस.ओ.जी. कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 मनोज सिंह, जनपदीय एस.ओ.जी. कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 विनोद कुमार दिनकर, उ0नि0 आकाश यादव, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. हे0का0 स्वतंत्र सिंह, हे0का0 विकास मिश्रा, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. हे0का0 विनोद दुबे, हे0का0 राकेश दुबे, हे0का0 अखिलेश राय, हे0का0 रवि देव यादव, हे0का0 याकूब अहमद, जनपदीय एस.ओ.जी. कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. का0 अर्पण कुमार, का0 सागर सिंह, का0 अंकित यादव, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 पियूष बाजपेयी, जनपदीय एस.ओ.जी. कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!