कांठ में आधी रात को बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार में मारी टक्कर
चार धाम की यात्रा से लौट रहे महाराष्ट्र निवासी कार सवार पति-पत्नी गंभीर घायल, हादसे में कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी हुई क्षतिग्रस्त, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कांठ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
कांठ में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के बाद बुरी क्षतिग्रस्त कार।
कांठ (पंकज कुमार)
महाराष्ट्र के रहने वाले परिवार की कार में सामने से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कांठ में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह अपने दो बच्चों के साथ चार धाम की यात्रा कर लौट रहे थे। घालयों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांठ में कार में टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली।
महाराष्ट्र प्रदेश के जनपद कोल्हापुर के अंतर्गत आने वाले थाना हूपरी के शिवाजी नगर मकान नंबर 55 पंचमुखी गणेश मंदिर के पास रहने वाले शीतल उत्तम कोरडे अपनी स्विफ्ट संख्या MH10AN4711 से चार धाम की यात्रा करने के लिए घर से निकले थे। उनके साथ पत्नी श्वेता कोरडे, बेटा रोहन और पार्थ भी कार में मौजूद थे। यह सभी उत्तराखंड के ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से यात्रा का रात करीब 01:30 बजे कार द्वारा ही मुरादाबाद आ रहे थे।
जब यह कांठ में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर पड़ने वाले कुमार ढाबे से सामने पहुंचे तो आ रही अत्यंत की तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने इनकी लोगों की कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। कार चला रहे शीतल उत्तम कोरडे और उनकी पत्नी श्वेता कोरडे बुरी तरह से घायल हो गए। ढाबे पर मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार में फंसे परिवार के लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला।
हादसे की जानकारी मिलने पर कांठ थाना पुलिस और 112 पीआरवी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शीतल उत्तम कोरडे और श्वेता कोरडे को गंभीर घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ लाया गया। यहां से डॉ. राकेश कुमार ने श्वेता कोरडे की हालत नाजुक देखकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि हादसे को अंजाम देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शीतल उत्तम कोरडे के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ अज्ञात में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। क्षतिग्रस्त कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अपने कब्जे में ले लिया है।
अवैध करणी कृपा उद्योग के सशर्त डायवर्सन भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा याचिकाकर्ता सहित किसान किसान मोर्चा पहुंचा कलेक्ट्रेट अपर कलेक्टर ने जोड़ा हाथ,किसानों ने कहा संवैधानिक न्याय दो प्रकरण रद्द करो या फैसला दो, पुनः पहुंचेंगे डीएम के पास,किसान लेंगे बड़ा कदम -किसान मोर्चा
03/05/2025
बस्ती: चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
03/05/2025
पाणीटंचाई आणि रोजगार हमी योजनेची प्रभावी अंमलबजावणी करा
03/05/2025
*पश्चिम बंगाल: रेलवे स्टेशन की दीवार पर शख्स ने चिपकाया पाकिस्तानी झंडा और लगाए “हिंदुस्तान मुर्दाबाद” के नारे*
03/05/2025
*प्रेमानंद महाराज की स्वास्थ्य कारणों से बंद हुई रात्रि पदयात्रा,आश्रम ने भक्तों से रात में दर्शन न करने की अपील की*
03/05/2025
*केदारनाथ धाम के कपाट खुले:रुद्राभिषेक, शिव तांडव स्तोत्र का पाठ किया गया*
03/05/2025
ऑनलाइन सट्टा गिरोह पर दून पुलिस का शिकंजा…*
03/05/2025
*✍️ Poonam Gupta: पूनम गुप्ता ने RBI के डिप्टी गवर्नर का पदभार संभाला, मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी का होंगी हिस्सा*
03/05/2025
🆚श्रीनगर: डल झील में पलटा शिकारा, तेज बहाव के बीच मदद के लिए चिल्लाते दिखे पर्यटक..!*
03/05/2025
विदर्भ राज्य संघर्ष समिति* च्या वतीने *1मे काळा दिवस* म्हणून पाळण्यात आला.
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!