कांठ में आधी रात को बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार में मारी टक्कर
चार धाम की यात्रा से लौट रहे महाराष्ट्र निवासी कार सवार पति-पत्नी गंभीर घायल, हादसे में कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी हुई क्षतिग्रस्त, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कांठ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
कांठ में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर के बाद बुरी क्षतिग्रस्त कार।
कांठ (पंकज कुमार)
महाराष्ट्र के रहने वाले परिवार की कार में सामने से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कांठ में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह अपने दो बच्चों के साथ चार धाम की यात्रा कर लौट रहे थे। घालयों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांठ में कार में टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली।
महाराष्ट्र प्रदेश के जनपद कोल्हापुर के अंतर्गत आने वाले थाना हूपरी के शिवाजी नगर मकान नंबर 55 पंचमुखी गणेश मंदिर के पास रहने वाले शीतल उत्तम कोरडे अपनी स्विफ्ट संख्या MH10AN4711 से चार धाम की यात्रा करने के लिए घर से निकले थे। उनके साथ पत्नी श्वेता कोरडे, बेटा रोहन और पार्थ भी कार में मौजूद थे। यह सभी उत्तराखंड के ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार आदि तीर्थ स्थलों से यात्रा का रात करीब 01:30 बजे कार द्वारा ही मुरादाबाद आ रहे थे।
जब यह कांठ में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर पड़ने वाले कुमार ढाबे से सामने पहुंचे तो आ रही अत्यंत की तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने इनकी लोगों की कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया। कार चला रहे शीतल उत्तम कोरडे और उनकी पत्नी श्वेता कोरडे बुरी तरह से घायल हो गए। ढाबे पर मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार में फंसे परिवार के लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला।
हादसे की जानकारी मिलने पर कांठ थाना पुलिस और 112 पीआरवी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शीतल उत्तम कोरडे और श्वेता कोरडे को गंभीर घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ लाया गया। यहां से डॉ. राकेश कुमार ने श्वेता कोरडे की हालत नाजुक देखकर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया गया है कि हादसे को अंजाम देकर ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शीतल उत्तम कोरडे के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ अज्ञात में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। क्षतिग्रस्त कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बोधगया मे माइक्रो उधमियों और स्ट्रीट फ़ूड विक्रेताओं द्वारा इलेक्ट्रिक कुकस्टोव के उपयोग से आय के प्रभाव का आकलन हेतु आयोजित कार्यशाला का आयोजन l
02/05/2025
*जनपद में स्थापित राजकीय/अनुदानित/निजी क्षेत्र की पॉलीटेकनिक संस्था में प्रवेश हेतु सुनहरा अवसर, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई तक निर्धारित।* *ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु जनपद में संचालित संस्थाओं में हेल्प सेण्टर किये गये हैं स्थापित, अभ्यर्थी निकटस्थ संस्थाओं के माध्यम से भी कर सकते हैं आवेदन, विस्तृत जानकारी परिषद की वेबसाइट पर है उपलब्ध।* आगरा.02.05.2025/जिला नोडल अधिकारी, राजकीय चर्म संस्थान, नुनिहाई, आगरा/संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पोलीटेकनिक-2025) डा० एस०एच०अब्बास ने अवगत कराया है कि जनपद में स्थित राजाकीय, अनुदानित, पी०पी०पी० एवं निजी क्षेत्र की पोलीटेकनिक संस्थाओं में प्रचलित पाठ्यक्रमों (ग्रुप-ए०, बी०, सी०, डी०ई०एफ०जी०एच०आई०के० एण्ड एल) में प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (लेटरल एण्ट्री) में प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पोलीटेकनिक) 2025 के ऑनलाइन आवेदन पत्र परिषद की वेबवसाइट WWW.jeecup.admissons.in पर दिनांक 15.01.2025 से उपलब्ध करा दिये गये हैं, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.05.2025 निर्धारित है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि सामान्य एवं अन्य पिछडावर्ग के अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन शुःल्क रू0 300/- प्रति अभ्यर्थी प्रति ग्रुप जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुःल्क रू0 200/- प्रति अभ्यर्थी प्रति गुप निर्धारित है। प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतक तीन ग्रुप में आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिये उनके सहायतार्थ जनपद में स्थापित राजकीय चर्म संस्थान, नुनिहाई आगरा राजकीय पोलीटेकनिक, मनकेड़ा, आगरा एवं राजाबलवन्त सिंह पोलीटेकनिक, बिचपुरी आगरा की संस्थाओं में हेल्प सेण्टर स्थापित किये गये हैं। अतः अभ्यर्थी निकटस्थ संस्थाओं के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उक्त परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
02/05/2025
गया, मोहड़ा प्रखंड के अंतर्गत अरई ग्राम पंचायत के खड़ंउआ गाँव मे महिला संबाद karykram💔का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया l
02/05/2025
ट्रैक्टर ने मारी बैलगाड़ी में टक्कर, दो की हुई मौत
02/05/2025
मुंबई – ठाणे को वैतरणा डैम से जाने वाले पानी को रोका। जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप, प्यासे आदिवासी आंदोलन पर उतरे
02/05/2025
पबराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
02/05/2025
CNG गाड़ियों को टैक्स में मिलेगी छूट, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश
02/05/2025
Positive Work
02/05/2025
मनरेगा कार्य के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल
02/05/2025
वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में बेशक (वैशाख )डे पर आमंत्रित हुए जनता कॉलेज बकेवर इटावा के (प्रो)डॉ धर्मेन्द्र कुमार
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!