
जावरा -अखिल विश्व गायत्री परिवार जावरा द्वारा गायत्रीशक्तिपीठ लाला गली पर गुरुपूर्णिमा पर्व पर दो दिवसीय आयोजन किया गया, प्रथम दिन अखंड जप एवम रात्रि में युग संगीत व दीप यज्ञ आयोजित किया गया, दूसरे दिन पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ मैं जावरा एवम आसपास गांव के सैंकड़ो परिजनों ने विश्व कल्याण की भावना से यज्ञ में आहुति प्रदान की।
यज्ञ के साथ विद्यारंभ संस्कार, पुंसवन संस्कार भी संपन्न हुए। कई परिजनों ने गुरुदीक्षा भी ली एवम सभी ने गुरुदेव के चरण कमल का पूजन किया।
यज्ञ का संचालन श्री रामस्वरूप जी द्वारा किया गया, आपने परम पूज्य गुरुदेव के तपस्वी जीवन पर प्रकाश डाला, साथ ही गुरुदेव द्वारा लिखित सदसाहित्य का नियमित स्वाधाय करने का संकल्प दिलवाया गया।अतिथियों का स्वागत श्री राधेश्याम धनोतिया, श्री बहादुर सिंह सोनगरा, श्री संजीव शुक्ला, श्री मदन लाल नागदा, श्री निरंजन गेहलोत, श्री मोहन पाटीदार, श्री राधेश्याम बोडाना, श्री रामचंद्र पाटीदार, श्री चंद्रशेखर शर्मा श्री रतनलाल उपाध्याय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता द्वारा किया गया|