
30 सितंबर तक 14,000 सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने एवं रखरखाव का निर्देश
आरा। समाहरणालय कक्ष जिला पदाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में सोलर स्ट्रीट लाईट को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा मुख्यतः सोलर स्ट्रीट लाईट के इंस्टालेशन की वर्तमान स्थिति एवं इंस्टालेशन में आने वाली समस्या पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि विभाग के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सोलर लाईट लगाया जा रहा है। वर्तमान में पूरे जिले में 7100 सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई जा चुकी है।वहीं जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बीडीओ बीपीआरओ के माध्यम से सोलर इंस्टालेशन में आ रही समस्यायों की प्राप्त सूचना को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित करते हुए 3 दिनों के अंदर इनका निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही 30 सितंबर तक 14,000 सोलर स्ट्रीट लाईट लगाने एवं एजेंसी के द्वारा रख रखाव करने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी सहित सभी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।