A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

पूर्व IAS मोहिंदर के घर से 7 करोड़ के हीरे मिले, निवेशकों से जालसाजी में ED के छापे

लोटस 300 प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामले की जांच कर रही है. इसी कड़ी में ईडी की टीम ने बुधवार को दिल्ली, मेरठ, नोएडा और चंडीगढ़ में छापेमारी की

नोएडा की हेसिंडा प्रॉजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशकों और उनके सहयोगियों के 12 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में ईडी को 12 करोड़ रुपये के हीरे, सात करोड़ के सोने के जेवर और एक करोड़ की नकदी मिली है। इसमें सात करोड़ के हीरे सिर्फ यूपी के पूर्व आईएएस सरदार मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित आवास से मिले हैं।

बता दें कि लोटस 300 प्रोजेक्ट 300 करोड़ रुपये का घोटाला था. इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामले की जांच कर रही है. यह जमीन हैसिंडा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (HPPL) को लोटस 300 परियोजना को विकसित करने के लिए दी गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने घोर लापरवाही के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण को फटकार भी लगाई थी|

साल 2018 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नोएडा के सेक्टर 107 में लोटस 300 प्रोजेक्ट के मामले में रियल एस्टेट कंपनी 3सी के तीन डायरेक्टर निर्मल सिंह, सुरप्रीत सिंह और विदुर भारद्वाज को गिरफ्तार किया था. EOW के अधिकारियों के अनुसार साल 2018 में 24 मार्च को होम बायर्स की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार बायर्स से प्रोजेक्ट में 636 करोड़ रुपये लिए गए थे, जिसमें से करीब 191 करोड़ की रकम 3सी कंपनी की सब्सिडरी कंपनी में ट्रांसफर की गई, जिनका कंस्ट्रक्शन से कोई लेना-देना नहीं था

Back to top button
error: Content is protected !!