
पीलीभीत – आय प्रमाण पत्र के विषय को कटोरा लेकर SDM के समक्ष न्याय माँगने पहुँचे किसान के प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी ने लेखपाल ललित मोहन को निलम्बित करने का निर्देश SDM बीसलपुर को दिया। आनन फानन में SDM ने लेखपाल को निलम्बन आदेश पकड़ा दिया। प्रकरण की जाँच अब तहसीलदार को सौंपी गयी है।