
अलीगढ़ में डिजिटल अरेस्ट की हो चुकीं 16 से ज्यादा घटनाएं
मंडल में डिजिटल अरेस्ट की 16 से भी ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं । साइबर क्रिमिनल ने किसी को उसके बेटे के पकड़े जाने का डर दिखाया तो किसी को दुष्कर्म के केस से बचाने के लिए धन ऐंठ लिया । साइबर थानों में इस तरह के मामले दर्ज हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ साइबर ठगों तक पहुंच नहीं पाए हैं । जबकि हालात यह हैं कि हर रोज इस तरह की पांच से ज्यादा घटनाएं रही हैं । डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने बताया साइबर ठगी की जो घटनाएं समय से पुलिस तक पहुंच जाती हैं उनमें कार्रवाई भी होती है । तमाम लोगों की रकम को बरामद भी कराया जा है । पुलिस ने कई ठगों को पकड़ा भी है ।
[yop_poll id="10"]