
महिला अफसर से 75 लाख की ठगी में दस लाख फ्रीज
साइबर हैकरों द्वारा डिजिटल अरेस्ट कर शराब कंपनी की महिला अफसर से 75.30 लाख रुपये की ठगी में साइबर थाना पुलिस चार खातों में पहुंचे दस लाख रुपये फ्रीज कराने में सफल रही है । अब इस रकम को वापस कराने के लिए अदालत में भी अर्जी दायर की गई है । ये मुकदमा 16 सितंबर को साइबर थाने में दर्ज कराया गया था । जिसमें पंजाब अंबाला में शराब कंपनी में बड़े औहदे पर तैनात कोतवाली इलाके की महिला संग ठगी का आरोप है । इस मामले में प्रारंभिक जांच में दो बैंक खातों में रकम जाना उजागर हुआ । जिनमें एक नागालैंड के दीमापुर के व्यक्ति नाम से था , जबकि दूसरा तमिलनाडू के व्यक्ति नाम से वहीं की बैंक का था । उसके बाद इन खातों से रकम छोटे – छोटे टुकड़ों में ट्रांसफर हुई । दीमापुर वाले खाते में साठ लाख रुपये लिए गए थे ।