मुलठान -मां आशापुरी नवयुवक मित्र मंडल के तत्वाधान में नवरात्रि पर्व पर भव्य गरबे पार्टी का आयोजन किया गया नवरात्रि
कसरावद - मां आशापुरी नवयुवक मंडल के तत्त्वाधान में हुआ नवरात्रि नमामि नृत्य कला केंद्र का विशेष गरबा नृत्य। कसरावद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुलठान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मां आशापुरी नवयुवक मित्र मंडल द्वारा नवरात्रि पर्व पर रंगारंग गरबा नृत्य का कार्यक्रम रखा गया सैकड़ो की तादात में पधारे श्रद्धालु मां आशापुरी मंदिर प्रांगण जो की बहुत ही प्राचीन और भव्य मंदिर है इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। आपको बता दे की कई वर्षों से मां आशापुरी मंदिर में नवरात्रि उत्सव का कार्यक्रम मनाया जाता है मां शक्ति और उपासना के महापर्व नवरात्रि में मां भगवती के चौथे दिन सनावद की नमामि नृत्य कला केंद्र द्वारा भव्य और विशाल प्रस्तुतीया दी गई सर्वप्रथम श्री गणेश वंदना के साथ ही रंगारंग प्रस्तुति दी गई वह निमाड़ के प्रसिद्ध त्योहार गणगौर पर्व के भी सुंदर-सुंदर भजनों पर प्रस्तुत किया दी गई साथ ही देशभक्ति के गानों पर भी प्रस्तुतियां दी गई आपको बता दे कि यह कार्यक्रम करीब नौ दिनों तक चलता रहेगा वही अंतिम दिवस, राहुल डांस एकेडमी द्वारा भी भव्य कार्यक्रम रखा गया है।वही आज का कार्यक्रम शासकीय कर्मचारी शिक्षक संघ द्वारा किया गया वही माताजी के अंतिम दिन विशाल कन्या भोज एवं महाप्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है। खरगोन मध्यप्रदेश से वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज के लिए पेथा जाखर की रिपोर्ट