A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशसागर

आरएसएस के पथ संचलन के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

। सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । संघ के स्थापना दिवस एवं विजयादशमी पर्व के अवसर पर परम्परागत तरीकें से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मकरोनिया क्षेत्र में पथ संचालन निकाला गया। पथ संचलन में स्वयंसेवक दंड सहित पूर्ण गणवेश में सम्मिलित हुये। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भी इस पथ संचलन में शामिल हुए। पथ संचलन सामुदायिक भवन,पद्माकर नगर से प्रारंभ होकर मकरोनिया चौराहा,अंकुर कॉलोनी,नोबल कॉलेज,रजाखेड़ी बजरिया होते हुए पद्माकर कॉलोनी वापस पहुंचकर समापन हुआ। इस अवसर पर आरएसएस नगर प्रमुख डॉ.शैलेन्द्र साहू ने सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया और देश के प्रति समर्पण रहने के संदेश दिए और जातिवाद से ऊपर उठकर मानवता के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा श्री राम ने शबरी के झूठे बेर खाकर यह संदेश दिया था कि जातिवाद में ना पड़कर ऊंच नीच में ना भटक कर हमें देश और समाज के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करनी चाहिए और सभी के साथ आपसी भाईचारा कायम रखना चाहिए वहीं नागरिकों ने जगह-जगह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं पर पथ संचलन के दौरान पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। नरयावली विधायक कार्यालय पर मकरोनिया मंडल अध्यक्ष कपिल कुशवाहा,मंडल पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं मातृशक्तियों ने पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!