ट्रेक्टर-ट्रॉली ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत
भोजपुर में मंगलवार को एक युवक को ट्रैक्टर -ट्रॉली ने रौंददिया। इससे उसकी मौत हो गई। आशु शमर्मा 17 पुत्र खिलेंद्रशर्मा निवासी ग्राम अब्दुल्लाहपुर, थाना बिलारी सोमवार कीरात ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर भोजपुर क्षेत्र की राणा चीनीमिल आया था। ट्रैक्टर ट्रॉली किनारे खड़े कर वह नीचे बैठगया। रात के समय अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने आशु को रौद दिया,जिससे ट्रॉली का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और मौकेपर ही उसकी मौत हो गई। आशु की मौत की खबर मिलने परपरिजनों में कोहराम मच गया। पिता खिलेंद्र शर्मा और मां मीनूशर्मा का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के रिश्तेदार शिवकुमारशर्मा ने बताया कि आशु इकलौता पुत्र था और पास के ही गांवबहापुर के विद्यालय में हाईस्कूल का छात्र था।
फोटो कैप्शन मृतक आशु का फाइल फोटो। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद