सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी । कलेक्टर संदीप जी आर ने मालथौन पहुंचकर वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम मुनव्वर खान, सीएमओ सचिन गुप्ता, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने मालथौन पहुंचकर वहां किला देवी मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किला देवी मंदिर परिसर में मौजूद बावड़ियों को देखा एवं उनकी साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह बावड़िया प्राचीन कालीन है, उन्होंने कहा कि इन बावड़ियों को सहेजकर उनका संरक्षण करें। उन्होंने मंदिर परिसर में अन्य निर्माण कार्य भी देखें। कलेक्टर ने मालथोन में बन रही विशाल पुस्तकालय एवं जिम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का शुभारंभ स्वीकारिता से किया जाए। जिससे कि इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके साथ ही जिम का शुभारंभ भी करें। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मालथौन के पार्क, ओपन जिम, मैरिज गार्डन सहित अन्य विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया।
2,501 Less than a minute