A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशधार्मिकराजस्थान

ककराना में देवनारायण जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन 

 

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार

 

झुंझुनूं/उदयपुरवाटी/ककराना. उदयपुरवाटी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककराना में पहाड़ी पर स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी बन्ना राम गुर्जर ने बताया कि सुबह गोठियो के द्वारा गोठ कर भगवान देवनारायण व साडु माता की विधि विधान से पूजा की गई जिसमें भजन गायक महेश कुमार मुसनोता और हरियाणा के कलाकारों द्वारा कथा और रंगारंग कार्यक्रम किया गया। मंदिर परिसर में दिन भर भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। देव सेवा समिति ककराना के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाले रखी। इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच उमराव भडाणा, देवेन्द्र कुमार सैनी, डीलर सुबोध कुमार सैनी, सुशील अग्रवाल, रामरतन गोठवाल, नागर मल सैनी गुड़ा वाले, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विकास कुमार गुर्जर, बंजरग सिंह, भोजराज गुर्जर, सांवर मल खटाणा, रामलाल दौराता, सुमेर कोली, मातादीन कोली सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!