प्रखण्ड क्षेत्र मे धूमधाम से किया गया वाग्वादिनी वीणापाणी माँ सरस्वती की पूजा आराधना
गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के पथार गांव में श्री श्री सरस्वती पूजा समिति आदर्श युवा क्लब के द्वारा धूमधाम से बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल मे मनाया गया।वहीं भक्तिभाव से विद्या के देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया।इस दौरान क्लब की सदस्यों में काफी उत्साह देखने को मिला।मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा मनाने वाले आदर्श युवा क्लब के सदस्यों ने बताया कि हम लोग सालों से माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते आ रहे हैं और इस साल भी माता के प्रतिभा को स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
हमसभी ने माता को अच्छे से सजाया है और बड़े ही हर्ष के साथ पूजा कर रहे हैं।इस अवसर पर सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। वही माता के भक्तो ने बताया कि हम माता से यही आशीर्वाद चाहते हैं की माता हमें ज्ञान बुद्धि विद्या दे ताकि हम हर वर्ष उनकी पूजा अर्चना इसी तरह करते रहें।हमारे युवा ब्रिगेड में सरस्वती पूजा को लेकर काफी जोश है।जहां हम सभी एकत्रित होकर हर वर्ष मां सरस्वती की प्रतिभा स्थापित कर पूजा अर्चना करते हैं और माता से विद्या बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
इस दौरान मौके पर चुनचुन सिंह, मोनु सिंह, बंटी सिंह, दीपक पंडित, धनजी यादव, बमबम कुमार, कुंजन कुमार, मंतोष कुमार, प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार, अरूण कुमार, विशाल कुमार, विकास यादव, रितेश कुमार, रिंकू सिंह सहित सैकडो ग्रामीणो ने पूजा अर्चना की।