सीएसपी संचालक की मौत के बाद शव के साथ बहोरनपुर थाने का किया घेराव, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने पर माने लोग
बिहिया (भोजपुर). बहोरनपुर थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव के समीप बहोरनपुर बांध पर सोमवार को दिन दहाड़े सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या करने की घटना के बाद मंगलवार की दोपहर में शव के साथ आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने थाने का घेराव किया. सड़क जाम कर रहे लोग अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी, दामोदरपुर बाजार पर पुलिस पिकेट बनाने, मृतक के परिजन को शस्त्र का लाइसेंस निर्गत करने और बहोरनपुर क्षेत्र में लगातार पुलिस गश्ती करने की मांग कर रहे थे. जाम के दौरान भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा भी मौजूद रहे. भारी संख्या में लोगों के थाने का घेराव करने के कारण गौरा बाजार पर यातायात भी ठप रहा. बाद में मौके पर मौजूद एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह द्वारा भोजपुर एसपी से मृतक सीएसपी संचालक धर्मेन्द्र राय के भाई धीरेन्द्र कुमार राय से दूरभाष पर बातचीत कराने व उनकी मांगों से संबंधित आश्वासन दिये जाने के बाद थाने का घेराव समाप्त हुआ तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली. लोगों के भारी जमावड़े को लेकर शाहपुर थानाध्यक्ष रजनीकांत, बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे. इसके अलावा जगदीशपुर से एसआईटी के जवान भी मौके पर मौजूद रहे.
*सीएसपी संचालक से चार लाख लूट के बाद मार दी थी गोली*
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर बाजार में पीएनबी बैंक की सीएसपी चलाने वाले दामोदरपुर निवासी स्व. राजेन्द्र राय के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार राय सोमवार को गौरा स्थित पीएनबी की शाखा से चार लाख 12 हजार रूपये की निकासी कर शाम में बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा उनका पीछा किया जाने लगा जिसकी भनक लगने पर धर्मेन्द्र राय ने अपने भाई धीरेन्द्र कुमार राय को मोबाइल पर सूचना दी. इस बीच अपराधियों ने टीकापुर गांव के समीप बहोरनपुर बांध पर सीएसपी संचालक को सिर में गोली मार दी और चार लाख रूपये लूटकर चमरपुर गांव की तरफ भाग निकले. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मामले को लेकर देर शाम भोजपुर एसपी मिस्टर राज, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भोजपुर एसपी द्वारा एसआइटी का भी गठन किया जा चुका है तथा बहोरनपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. मालूम हो कि मृतक धर्मेन्द्र राय के पिता राजेन्द्र राय की भी 28 अक्टूबर 2016 को अपराधियों द्वारा गौरा बाजार पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के भाई धीरेन्द्र कुमार राय का कहना था कि उक्त घटना के बाद हीं हमने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी परन्तु प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया नहीं करायी गयी थी जिसका नतीजा हुआ कि उनके भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
बहोरनपुर थाना क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर घटी तीन बड़ी घटनाएं बहोरनपुर थाना क्षेत्र में विगत तीन दिनों के अंदर तीन बड़ी घटनाएं घटित हो चुकी हैं परन्तु पुलिस उन घटनाओं का उद्भेदन नहीं कर पायी है. मालूम हो कि गत् 26 जनवरी को बहोरनपुर बांध के समीप चमरपुर स्थित अपने स्कूल में झण्डोतोलन कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे बाइक सवार शिक्षक योगेन्द्र कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. उक्त मामले में पुलिस अब तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. गत् 23 जनवरी को भी बहोरनपुर थाना क्षेत्र के करजा गांव में दो पक्षों के झगड़ा को छुड़ाने गये चाचा-भतीजा राजू ओझा व शुभम ओझा को गोली मार दी गयी थी. हालांकि उक्त मामले में दो लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. तीसरी घटना में 03 फरवरी को सीएसपी संचालक धर्मेन्द्र राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में दहशत देखी जा रही है.