राजस्व कर्मचारी गडहनी अखिलेश कुमार निलंबित
आरा/गडहनी। गड़हनी अंचल के राजस्व कर्मचारी अखिलेश कुमार के कार्यों में गंभीर लापरवाही पाए जाने के कारण जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है।जानकारी देते हुए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि उनकी लॉगिन आईडी में 75 दिनों से अधिक समय से कई दाखिल-खारिज मामले लंबित थे, तथा परिमार्जन प्लस के तहत पूर्व में डिजिटाइज की गई जमाबंदी में सुधार हेतु कोई कार्य नहीं किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त, नई डिजिटाइज्ड जमाबंदी के सृजन में भी उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई, जिससे आम जनता में असंतोष व्याप्त हो गया था।जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा कई समीक्षा बैठकों में राजस्व कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया गया था, परंतु अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी।अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर एवं प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा की संयुक्त जांच टीम द्वारा की गई जांच में भी उनके कार्यों में घोर लापरवाही पाई गई।इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए राजस्व कर्मचारी अखिलेश कुमार के निलंबन का आदेश जारी किया गया है।वहीं बताया गया कि कार्यो के प्रति घोर लापरवाही के कारण पिछले माह मे उन पर प्रपत्र क गठित हुआ था जिस पर जांचोपरान्त निलंबन की कारवाई की गई।