कुछ नफ़रती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर DIG कुंभ @Krishna_VK12 के विषय में अनर्गल प्रलाप किया जा रहा है।
उनको बता दूँ कि IPS वैभव कृष्ण एक IITian हैं, ईमानदार व कर्मठ अधिकारी हैं।
कुंठाग्रस्त लोग राजनीतिक साज़िश के तहत कुंभ में तैनात कर्मठ अधिकारियों के माध्यम से CM योगी पर अटैक कर रहे हैं। इनके मुंसूबे कभी सफल नहीं होंगें।
@PrayagrajMela से जुड़े सभी अधिकारी- IAS विजय विश्वास पंत @CommissionerPrg , मेलाधिकारी, IAS विजय किरण आनंद, @DM_PRAYAGRAJ तथा सभी पुलिस अधिकारी @prayagraj_pol @ADGZonPrayagraj @igrangealld SSP @kumbhMelaPolUP बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, सभी ऑफिसर अपना मनोबल बनाये रखें, किसी अफ़वाह पर ध्यान न दें