जनसुनवाई में एसडीएम गोपद बनास ने सुनी 90 आवेदकों की समस्याएं निराकरण के दिए निर्देश
सीधी । नागरिकों के समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इस बार आयोजित जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 90 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आज आयोजित जनसुनवाई में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई से जुड़े रहे।
—————–
कलेक्ट्रेट में किया गया राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन
सीधी । फरवरी माह के प्रथम कार्य दिवस पर कलेक्ट्रेट सीधी में कार्यालयीन कार्यों की शुरुआत राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान के गायन से हुई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सामूहिक रुप से राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन किया।
—————–
सीधी । जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकस खंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन दिनांक 14.01.2025 से भरे जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.02.2025 है। लिखित परीक्षा 08.03.2025 को आयोजित होगी । जिला शिक्षा अधिकारी सीधी द्वारा पत्र जारी कर समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी प्राचार्याे एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि कक्षा 8वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं उनके पालकों को जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया से अवगत करायें। साथ ही इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन करने में सहयोग भी प्रदान करें।
—————–