द कुशवाहा यूनिटी ने किया माँ सरस्वती की पूजा अर्चना
उदवंतनगर (भोजपुर)। प्रखण्ड क्षेत्र मे विद्या की देवी सरस्वती की पूजा परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के बीच मनाया गया।वहीं द कुशवाहा यूनिटी उदवंतनगर के अध्यक्ष विक्रांत कुमार ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की गई।वहीं घरों में बच्चों के द्वारा देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।बताते चलें कि आज के दिन को बसन्त पंचमी या श्रीपंचमी के नाम से जाना जाता है। सरस्वती पूजा के साथ साथ कुल देवी व कुल देवता के पूजन का भी महत्व है। प्रथम फगुआ के नाम से जाना जाने वाले इस दिन महाबीरी झंडारोपण की परम्परागत रही है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना से अज्ञानता दूर होती है। यह विद्यार्थियों का सबसे बड़ा पर्व है। बच्चों में अक्षर ज्ञान का शुभारंभ आज के दिन ही श्रेष्ठकर माना जाता है। सरकारी हो या प्राइवेट सभी स्कूलों में सरस्वती पूजा की विशेष धूम देखी जा सकती है। पंडालों में सरस्वती प्रतिमाएंं रखी गई है। जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव नाटक मंचन का आयोजन पूजा कमिटियों द्वारा किया गया है।इस अवसर पर दीपक कुमार, बिट्टू कुमार, हरेराम, विक्की, विकास, हरिकृष्ण, सतीश, श्रेया सहित कई उपस्थित थे।