सेगांव (रिपोर्ट प्रवीण यादव):- जनपद पंचायत सेगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सतावड में आगामी 9फरवरी 2025 को मुख्य मंत्री कन्या दान योजना के तहत होने वाले भिलाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की जानकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार ने लेकर उसमें पर्याप्त सुविधा हेतु अधिकारियों को दिए निर्देशित किया !इस अवसर पर खंड पंचायत अधिकारी रमेश यादव, कार्यक्रम अधिकारी जियालाल सोलंकी, कृष्णकांत यादव हरिओम यादव जयदीप चौहान मुकेश मंडलोई उपस्थित रहे
2,504 Less than a minute