TechnologyUncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनमौसमराजनीतिरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

छात्र-छात्राओं के बीच किया गया साइकिल का वितरण

सगमा प्रखण्ड मुख्यालय के परिषद में विधायक अनंत प्रताप देव, वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, सगमा व धुरकी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी के द्वारा प्रखण्ड के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर सगमा से प्रखण्ड मुख्यालय के परिषद में विधायक अनंत प्रताप देव, वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी, सगमा व धुरकी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी के द्वारा प्रखण्ड के सभी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया।

साइकिल वितरण से पहले आए हुए मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। वहीं संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार छात्र-छात्राओं को पढ़ने के प्रति विभिन्न तरह के योजनाएं चल रही है।

जैसे फूले बाई सावित्री, बच्चों के खाता में पैसा भेजना, बच्चों को साइकिल देना, स्कूल में खाना पीना, कॉपी कलम के साथ-साथ पहनने के लिए ड्रेस कपड़ा भी दे रहि है। जबकि भ्रष्टाचारियों को लेकर कहा कि प्रखण्ड के अधिकारी प्रखण्ड में मालिक बनकर ना बैठे वह कम करें क्योंकि सरकार इनको वेतन देती है। इधर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि हमारी सरकार गरीब कि सरकार है, सरकार हर घर में बहनों को मैया सामान के रूप में ₹2500 देने का काम किया 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का काम किया बिजली बिल माफ करने का काम किया और पूरे झारखण्ड में भ्रष्टाचार मुक्त करने का भी काम सरकार कर रही है।

और धुरकी और सगमा प्रखण्ड में अगर किसी भी अधिकारी के द्वारा घुस मांगा गया। और हमें जानकारी अगर हो गया तो मैं उनके विरुद्ध कलम चलाने में तनिक भी कोताही नहीं करूंगा क्योंकि यह कलम मुझे जनता ने दी है अधिकारी ने नहीं। यह कलम का ताक़त गरीब के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

जबकि बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने कहा कि सरकार के दिया हुआ गाइड लाइंस के अनुसार हम लोग काम करेंगे। और मुझे दो प्रखण्ड मिलने के कारण थोड़ी सी काम में कठिनाइयां आ रही है। मैं जब से सगमा प्रखण्ड में आया हूं, अबुआ आवास लिस्ट कि प्राथमिकता सूचि तोड़ी गई थी, मैं उसे भी सुधार किया हूं, जो मुझे पहले का शिकायत मिला था, मैं उसे भी दूर करने का प्रयास किया हूं। मौके पर पूर्व जीप सदस्य नंद गोपाल यादव, प्रखण्ड प्रमुख अजय साह, प्रखण्ड अध्यक्ष जय गोपाल यादव, योगेन्द्र यादव, स्वदेश कुशवाहा, सगमा मुखिया तेज लाल राम, मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत यादव, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम, मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, रमेश पासवान, मुना यादव, राजा यादव, प्रखण्ड प्रभारी डा0 हरिदास यादव, मंगलेश यादव, चंद्रकांत यादव, गुलाम नबी, पूर्व मुखिया इसहाक अंसारी, हीराचंद यादव, रमेश यादव, डा0 अहमद अंसारी, बालेश्वर यादव, नंदलाल यादव, उमाशंकर पासवान, संध्या देवी, गणेश बैठा, नंदू बैठा, शनेश्वर यादव, श्रीकांत यादव, पंचायत अध्यक्ष राकेश यादव , अल्पसंख्यक के प्रखण्ड अध्यक्ष डा0 यासीन अंसारी, संजय यादव, जीवराखन यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!