कृषि विज्ञान केंद्र पाली द्वारा किसानों को फसलों में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी।
पाली रोहट क्षेत्र के मंगलवार को महादेव मंदिर गाजन गढ़ में किसानों की आम बैठक का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र पाली के डॉक्टर चंदन कुमार गुप्ता ने फसलों में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी व डॉक्टर झाबड़ मल ने दुधारू पशुओं के पोषण सारा के बारे में जानकारी दी डॉ मनोज कुमार भी मौजूद रहे इस दौरान रणछोड़ राम, शंकर लाल फुलवारिया, नेनाराम भूरिया, भानाराम, लुम्बाराम ढलाराम, केराराम, ओमाराम समेत कई किसान गण मौजूद रहे।