A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरहरदोई

हरदोई जिले के तहसील शाहाबाद में भारतीय किसान यूनियन भारत की तरफ से बीडीओ एवं एसडीओ को ज्ञापन सोपा गया

हरदोई जिले के तहसील शाहबाद में भारतीय किसान यूनियन भारत के पदाधिकारी के द्वारा ब्लाक शाहाबाद की समस्या एवं बिजली संबंधित समस्या को लेकर एसडीओ शाहाबाद एवं ब्लॉक स्तर की समस्या एडीओ शाहाबाद को लेकर ज्ञापन दिया गया
समस्याएं
1.ब्लाक शाहाबाद क अन्तर्गत ग्राम पांयत तडेर के समीप एक झाला है जिसमें लगभग सं० 12 से 15 मकान जीवन यापन कर रहे है। वहा पर बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
2.ब्लाक शाहाबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहोरा की जर्जर एल०टी०लाइन बनवाई जाये जा कि हर दूसरे दिन टूट कर गिर जाती है। जिससे किसी दिन बडा हादसा हो सकता है।
3.ब्लाक शाहावाद ग्राम पंचायत तडेर निवासी राहुल मुत्र रामदेव दीक्षित प्रार्थी का अचानक शार्ट सर्किट से मीटर छतिग्रस्त है। जिसकी मीटर सं0 731908314365 इस प्रकार है
4.ब्लाक शाहाबाद ग्राम पंचायत तडेर निवासी गंगाचरन पुत्र मायाराम जिसका मीटर अचानक आग लग जाने से मीटर बदला गया जिसगे महीने का बिल 1500रू प्रतिमाह आता है, जिसकी मीटर सं० 742123500 इस प्रकार है
5.नगरपालिका शाहावाद के अन्र्तगत मोहल्ला जोगीपुर में लगभग 15 से 20 मकान है जहाँ पर बिजली पोल विल्कुल नहीं है वहीं निवासियो को विजली आपूर्ती ना होने के कारण कई समयाओं का सामना करना पडता है जिससे किसानो में भारी रोष व्याप्त है।

6.ग्राम पंचायत तडेर में डा० भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के लिए जो जमीन चिन्हित की गयी है

7.ग्राम पंचायत सिधौली में अमित नाम के व्यक्ति है जो ग्राम सिंधौली में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है लेकिन सफाई करने ग्राम में नहीं जाते है। अमित ब्लाक शाहावाद में ही डयूटी करते हैं,
8.ग्राम पंचायत सिंधौली में गांव के दक्षिण में अमी री तक इंटर लाकिंग, नही डलवाई गयी है। अतिशीघ्र 150 मीटर इंटर लाकिंग डलवाई जाये।
9.ग्राम पंचाय सिंधौली में गांव के पूर्व में न तो रास्ता है, न ही नाली जो कि आये दिन झगडा फसाद बना रहता है, क्योंकि घरो का पानी खेतों में बराबर चलता रहता है जिससे गम्भीर परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है।
10.ब्लाक शाहाबाद के अन्तर्गत ग्राम पायत तडेर में सरकारी हैड पम्प सांसद द्वारा लगावांया गया था, जिसमे दबंग कमलेश पुत्र बल्य निजी तौर पर कब्जा किये हुए है और उसमे अपना निजी समर सेविल डाले हुए है, दबंगई की वजह से किसी को पानी भरने नहीं देता है।
11.ब्लाक शााबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पेडहाता में मिनी सचिवालय बना हुआ है, जिसमे पंचायत सहायक कभी नहीं बैठता है। जिसमें किसी भी काम करवाने या जानकारी लेने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिसको ए०डी०ओ० पंचायत शाहाबाद को कई बार अवगत कराने के बाद कोई संज्ञान नहीं लिया गया,
12.ग्राम पंचायत तडेर में शमसान घाट का कई बार कार्य योजना में कार्य कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया ताकि अंततहः स्थल का कायाकल्प कराया जाये

और यह कहा कि इन विन्दुओ पर तत्काल कार्यवाही की जाये नहीं तो भारतीय किसान यूनियन भारत धरना प्रदर्शन के लिए वाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

 

VAIBHAV SHRIVASTAVA HARDOI UP

VANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTRICT HEAD HARDOI UTTAR PRADESH
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!