सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज नौतनवा/महराजगंज में मेंहदी प्रतियोगिता हुई सम्पन्न ।
नौतनवा/महराजगंज उत्तर प्रदेश
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
बुध्देश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।
स्थान :-सरस्वती शिशु मंदिर इं छात्रा बहनों ने सेवा भारती नौतनवा महराजगंज द्वारा सम्पन्न हुआ
नगर पालिका परिषद नौतनवा /महराजगंज
आज दिनांक 09 दिसंबर 2024, दिन : सोमवार, समय प्रातः 11:00 से 1:00 बजे नौतनवा नगर में स्थिति -सरस्वती शिशु मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय की 175 प्रतिभावान छात्राएं प्रतिभागी बनकर अपने अपने कलाईयों पर मेहंदी कला का सुन्दर प्रदर्शन किया, इन 175 प्रतिभागी छात्राओ में कुल 06 छात्राओ ने 02 श्रेणी में बंटकर उत्कृष्ठ मेंहदी कला का प्रदर्शन करते हुए 02 छात्रा प्रथम,02 छात्रा द्वितीय,02 छात्रा तृतीय पुरस्कार जितने में सफल रहीं!
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जन्मेजय सिंह जी(प्रधानाचार्य -सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज ),मुख्य अतिथि श्री महेंद्र बेरीवाल जी (वरिष्ठ समाज सेवक नौतनवा ), कार्यक्रम प्रमुख श्री ओमप्रकाश वर्मा जी (अध्यक्ष -सेवा भारती नौतनवा ),विशिष्ठ अतिथि श्री किशोर मद्देशिया जी(जिला उपाध्यक्ष -सेवा भारती नौतनवा ),श्री सुरेश शर्मा जी(कोषाध्यक्ष -सेवा भारती नौतनवा ),श्री संदीप सिंह जी(पूर्ण कलिक सेवा भारती महराजगंज ),श्री संजय त्रिपाठी जी रहे!
उक्त कार्यक्रम का संचालन -श्री ओमप्रकाश मिश्र ने किया, अंत में सेवा भारती के पदाधिकारीयों और विद्यालय परिवार ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना करते हुए राष्ट्र गान के पश्चात कार्यक्रम समापन कराया।