
नागपुर-: विधानपरिषद अध्यक्ष नीलम गोरे ने महाराष्ट्र के भूतपूर्व राज्यपाल एमएम कृष्णा और विधानसभा सदस्य दिनकरराव जाधव के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया और सभी सदस्यों ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद महाराष्ट्र विधानपरिषद को आज पहले दिन दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। आज विधानपरिषद मे बीड मे हुई सरपंच की हत्या के मामले को भी उठाया गया। विपक्ष के अंबादास दानवे ने बीड मे सरपंच की हत्या और परभणी मे एक आंबेडकर कार्यकर्ता की हिरासत मे मौत होने का मामला भी उठाया। इस प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीड हत्याकांड मे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला सीआईडी को सौंप दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का भी गठन किया जायेगा। विधानपरिषद आज दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया।