
सीकर. सीकर जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटड़ी सिमारला, जोरावरनगर, हथौरा और टटेरा में शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में ग्रामीणों में सरकारी योजनाओं में पंजीयन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। दिनभर चले इन शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविरों में कुल 18 विभागों की ओर से सेवाएं उपलब्ध कराई गई। राजस्व विभाग ने 81 नामांतरण, 33 सीमाज्ञान, 17 पत्थरगढी, 25 रास्तों के प्रकरण तथा 20 आपसी सहमति से बंटवारे जैसे मामलों का निस्तारण किया। पंचायत राज विभाग के 1136, जलदाय विभाग के 26, कृषि विभाग के 72, रसद विभाग के 129, चिकित्सा विभाग के 713, पशुपालन विभाग के 474, शिक्षा विभाग के 66, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 49, एवीवीएनएल के 70, वन विभाग के 3435 और बाल विकास परियोजना विभाग के 58 प्रकरणों का समाधान किया गया। शिविरों का निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख ने किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, विकास अधिकारी श्रीमाधोपुर सुनील कुमार, अजीतगढ़ की विकास अधिकारी सुनीता कुमावत, पंचायत समिति के प्रधान, संबंधित सरपंच एवं ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
100 साल पुराने विवादित रास्ते को मिला समाधान:-
पंचायत कोटड़ी सिमारला में आयोजित “अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर” के दौरान ग्राम कोटड़ी से सिमारला होते हुए थोई रोड तक के लगभग 3 किमी लंबे विवादित रास्ते को मोक पर जाकर प्रशासन ने समझाइश के साथ रास्ता साफ कर दिया। यह रास्ता विगत 100 वर्षों से प्रचलन में था, लेकिन राज्य सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होने से विकास कार्य अटके हुए थे। ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही थी। शिविर के दौरान इस रास्ते को प्रचलित घोषित कर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया गया, जिससे करीब 1000 लोगों को लाभ मिलेगा। एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, पटवारी किशनलाल मीणा और सरपंच विमला झरवाल के संयुक्त प्रयासों से यह सफलता मिली।