
सीकर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने जिले के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रैवासा और बाजौर का निरीक्षण किया। रैवासा पीएचसी में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत नेशनल एसेसमेंट के लिए आई टीम के साथ उन्होंने पीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही बाजौर पीएचसी में नव प्रसूता से कलेवा योजना के तहत खाने के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने संस्थाओं में स्टॉफ की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, जांच योजना के तहत की जा रही जांचों की स्थिति, उपकरणों रखरखाव, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही प्रसव, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, एनसीडी सर्वे, स्क्रीनिंग, फॉलोअप, परिवार कल्याण आदि कार्यक्रमों में लक्ष्य के अनुसार प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए।