सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भटगंवा निवासी शबरेज हसनैन उर्फ बिल्डर के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में कुल सात धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने गलत तरीके से किसी के बने घर को खाली भूमि बताकर बैनामा कर दिया। जिसमें करीब 2 लाख 21 हजार 600 रुपए ठग लिया।
ग्राम पंचायत हल्लौर निवासी अंजुम जर्रीन रिजवी, पत्नी नासिर हुसैन रिजवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 23 जून 2022 को शबरेज हसनैन ने खाली जमीन बताकर