A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

ऑटो की टक्कर से कुत्ता घायल, चालक पर केस दर्ज

ऑटो की टक्कर से कुत्ता घायल, चालक पर केस दर्ज

कटघर थाना पुलिस ने एक ऑटो चालक के खिलाफ।लापरवाही से ऑँटो चलाते हुए सड़क पार कर रहे कुत्ते कोघायल करने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा अधिवक्ताकी तहरीर पर लिखा गया है। थाना कटघर के दस सरायडबल फाटक निवासी अधिवक्ता अक्षय श्रीवास्तव उ्फमनोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 दिसंबर कोसुबह 6:30 बजे वह पैदल घूमने निकले थे । आरोपी चालकलापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। जिसकी टक्कर सेकुत्त के पैर टूट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।अधिवक्ता ने बताया कि फिलहाल वह कुत्ता उनके संरक्षण मेंहै और उसका उपचार हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि घटनासीसीटीवी में भी कैद है, जिससे ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबरऔर चालक का पता चल सकता है। इस संबंध में एसएचओंकटघर संजय कुमार ने बताया कि पर ऑटो चालक केखिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मददसे जल्द ही ऑटो का पता लगाकर चालक को गिरफ्तार करकार्रवाई की जाएगी।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!